Raksha Bandhan 2023 Date Muhurat Time Live: कल भद्रा रहेगा, 30 या 31 अगस्त कब राखी बांधना रहेगा शुभ
खास बाते Raksha Bandhan 2023 Date Muhurat TimeLive: हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि और रक्षाबंधन पर भद्रा के साया रहने के कारण राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जा रहा है। Raksha Bandhan Bhadra Time: रक्षाबंधन पर कितने बजे से शुरू होगी भद्रा वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिन के कुछ समय ऐसे होते हैं जिस दौरान किसी भी तरह का कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है। इस समय को अशुभ काल कहा जाता है। इसी अशुभ काल में से एक भद्रा होती है। भद्रा काल में रक्षाबंधन पर राखी बांधना वर्जित होता है। इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को है लेकिन पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के साथ ही भद्रवा लग जाएगी। पंचांग के अनुसार भद्रा की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट हो जाएगी। जो 31 अगस्त को रात के 9 बजकर 01 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। रक्षाबंधन पर जरूर करना चाहिए ये 5 उपाय - रक्षाबंधन के दिन अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा जरूर करें और सबसे पहले उन्हें रक्षा सूत्र बांधे। - श्रावणी पर्व भगवान शिव का जलाभिषेक करें